रायपुर। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Minister in charge Jaisingh Agarwal)ने कांग्रेस (Congress)के नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Camp)का लखीराम ऑडिटोरियम (Lakhiram Auditorium)में शुभारंभ किया। प्रारंभ में उन्होंने पहले सत्र (first session)में आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने उदयपुर राजस्थान में कांग्रेस द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर जिला तथा ब्लॉक स्तरों पर शिविरों के आयोजनों की जरूरत बताई। अग्रवाल ने कहा कि डेढ़ साल बाद चुनाव होंगे। कौन कब विधायक सांसद बन जाए। नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आपसी मनमुटाव खत्म करना होगा, प्रभारी मंत्री ने चुनावो में सरपंचों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहां की कांग्रेस सरकार तहसील, उप तहसीलों का गठन कर रही है। ताकि पक्षकारों किसानों के काम सुलभता से हो सके।