रायपुर। भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय(Government of India Ministry of Environment, Forest and Climate Change) के अंतर्गत हरियाली महोत्सव कार्यक्रम (Hariyali Festival Program)का आयोजन बिलासपुर (Bilaspur)के फदहाखार में हुआ। हरियाली के अमृत महोत्सव मे वन मंडल द्वारा फदहाखार मे पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान पधारे अतिथियों द्वारा वन परीछेत्र मे अनेक प्रजाती के पौधे रोपे गए, जहा स्कूली बच्चों (school children)ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।
हरियाली के अमृत महोत्सव मे वन मंडल द्वारा फदहाखार मे पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान पधारे अतिथियों द्वारा वन परीछेत्र मे अनेक प्रजाती के पौधे रोपे गए ।इस दौरान उद्बोधन मे बताया गया की रासायनिक खाद का अधिक से अधिक प्रयोग हो रहा है। जंगलों के पेडों को अवैध तरीके से काटा जा रहा है ।जिससे पेडों की संख्या कम होती जा रही है ऐसे में वातावरण में दूषित प्रभाव पड रहा है ।अभियान का उद्देश्य है की अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए, जिससे लोगों को शुद्घ हवा मिल सके और वे स्वस्थ जीवन जी सकें।ऐसे इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर पर्यावरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकें। पौधरोपण कार्यक्रम मे 75 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए साथ हीं लोगो से आग्रह किया गया की अपने आस पास पौधे लगाकर उसकी देखभाल करे।पौधा रोपण कार्यक्रम मे सांसद अरुण साव व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहीत वन मंडल अधिकारी व वन विभाग बेलतरा,खोंधरा ,चिल्हाटी बिलासपुर रेंज के वन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।