Bilaspur News : लखीराम स्टेडियम (Lakhiram Stadium)में हज यात्रा (Haj journey)पर जाने वाले जायरिनो का सम्मेलन हुआ, जिसमें प्रदेशभर से 437 हकीकत मंदो का चयन हुआ है। सम्मेलन में हज यात्रा की गाइडलाइन (guideline)के बारे में विस्तार से बताया गया।
also read : Bilaspur News : असिस्टेंट कमिश्नर के मकान धावा बोलकर चोरों ने नकदी रकम और सोने-चांदी के जेवर किए पार
छत्तीसगढ़ हज कमेटी ने हकीकत मंदो को पवित्र मक्का मदीना की यात्रा पर भेजने की कवायद शुरू कर दी है। लखीराम स्टेडियम में चयनित हज यात्रियों का एक सम्मेलन हुआ। जिसमें हज कमेटी ने यात्रा के दौरान क्या करना है, क्या नहीं करना है, इसके बारे में बताया। इस दौरान हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान विशेष तौर पर उपस्थित थे। हज यात्रा पर जाने के लिए मुसलमानों का जीवन भर का सपना रहता है। कोरोना काल के कारण 2 वर्षों से हज यात्रा नहीं हुई थी। इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 137 लोगों का कोटा बढ़ाकर 437 लोगों का चयन हज पर जाने के लिए किया है। यह पवित्र यात्रा 15 जून से प्रारंभ होगी।