Bollywood News : अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। इस बीच कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने भी ‘रनवे 34’ का रिव्यू किया है और फिल्म को टॉर्चर बताया है। केआरके ने रनवे 34 (runway 34)को लेकर एक वीडियो शेयर(video share) किया है। इस वीडियो में केआरके शॉपिंग मॉल (Shopping Mall)में नजर आ रहे हैं और कहते हैं- रनवे 34 देखकर दिमाग खराब हो गया।
29 अप्रैल को एक साथ दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, एक ओर जहां फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) रिलीज हुई तो वहीं रनवे 34 (Runway 34) भी दर्शकों के सामने आई। रनवे 34 और हीरोपंती 2, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला।
देखें केआरके का वीडियो
दरअसल कुछ ही देर पहले केआरके ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। ये वीडियो क्लिप 19 सेकेंड का है, जहां केआरके कहते दिख रहे हैं,’रनवे 34 देखकर के दिमाग बहुत खराब हो गया था, तो दिमाग थोड़ा फ्रेश करने के लिए आया हूं। मैंने कहा चलो शॉपिंग मॉल में घूमूंगा तो कुछ दिमाग ठंडा होगा।’ इस वीडियो के साथ कैप्शन में केआरके ने लिखा, ‘खुद को शांत करने के लिए मॉल में घूम रहा हूं।’
रनवे 34 के लिए क्या बोले केआरके
बता दें कि अजय को लेकर केआरके ने कुछ वक्त पहले एक ट्वीट किया था और कहा, ‘ सर, अजय देवगन मैं आपसे एक वाजिब सवाल पूछ रहा हूं, आपने ईद पर अपनी फिल्म रनवे 34 रिलीज की और ईद 3 मई को है। तब तक आपकी फिल्म हर एक थिएटर से हट चुकी होगी, क्योंकि 40 प्रतिशत शोज तो केजीएफ 2 से रिप्लेस हो चुके हैं। तो आपको फिल्म ईद रिलीज कह लाएगी या फिर नॉर्मल रिलीज।’ वहीं फिल्म की रिलीज से पहले एक ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रनवे 34 अजय देवगन की आखिरी फिल्म है, जो थिएटर में रिलीज होगी। एक बार जब ये फिल्म डिजास्टर हो जाएगी तो उसके बाद अजय अपनी कोई भी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं करेगा।’
हीरोपंती 2 के लिए क्या बोले केआरके
याद दिला दें कि बीते दिन केआरके ने फिल्म हीरोपंती 2 के रिव्यू को लेकर एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था,’हीरोपंती 2 देखी, खूबसूरत, कलरफुल और धमाकेदार एक्शन। तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने बहुत अच्छे से अपना किरदार निभाया है। निर्देशक अहमद खान ने भी अपना बेस्ट दिया है। फिल्म में पावरफुल डायलॉग्स बड़े सीन्स को अच्छे से सपोर्ट करते हैं। ये एक पैसा वसूल फिल्म है। मेरी ओर से फिल्म को 4 रेटिंग।’