रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)पुलिस लाइन हेलीपैड (Police Line Helipad) से सरगुजा संभाग (Surguja Division))के जशपुर (Jashpur)जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।आज कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बटईकेला और पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम बागबहार में आम जनता से भेंट मुलाकात करने के बाद पत्थलगांव पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री पत्थलगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद रात्रि विश्राम पत्थलगांव में करेंगे और इस दौरान वे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।
also read: Mahasamund News : वनोपज संघ के चुनाव को लेकर वन विभाग में हंगामा
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के दौरे पर हैं। वहां शासकीय योजनाओं की करेंगे समीक्षा, स्थानीय लोगों से करेंगे बात। पत्थलगांव विधानसभा में 93 करोड़ रूपए की लागत के 155 विकास कार्यों का मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन और शिलान्यास बटईकेला शिव मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे। पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में होगी पहली भेंट मुलाकात।