Business News : एफडी (FD)एक ऐसा निवेश है जिसमें रिटर्न की गारंटी रहती है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग फिक्सड डिपाॅजिट में पैसा निवेश करते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर बैंक फिक्सड डिपाॅजिट (bank fixed deposit)की दरों में बदलाव करते रहते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव किया है। बैंक की नई दरें 14 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (SBI FD Rates)
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर बैंक 2.90% ब्याज दे रहा है। वहीं, 46 दिन से 179 दिन की एफडी करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को 3.90% ब्याज मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर करवाता है तो उन्हें बैंक की तरफ से 4.40% ब्याज मिलेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर अब 4.40% की जगह 4.60% ब्याज देगा। यानी बैंक इस पीरियड के लिए ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। वहीं, 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर बैंक अब 5.30% ब्याज देगा। SBI ने दो साल से तीन तक की एफडी पर भी 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। आइए जानते हैं बैंक की नई ब्याज दर क्या है?
2 करोड़ रुपये से तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर –
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर- 2.90%
46 दिन से 179 दिन की एफडी पर- 3.90%
180 दिन से 210 दिन की एफडी पर- 4.40%
211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर – 4.60%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर- 5.30%
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर- 5.35%
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर- 5.45%
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर- 5.50%
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर- 3.40%
46 दिन से 179 दिन की एफडी पर- 4.40%
180 दिन से 210 दिन की एफडी पर- 4.90%
211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर – 5.10%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर- 5.80%
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर- 5.85%
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर- 5.95%
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर- 6.30%
also read: Mahasamund News :काली पट्टी और काले कपड़े पहन कर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
पंजाब नेशनल बैंक की लेटेस्ट फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स-
बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी 3% ब्याज दे रहा है। वहीं, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर बैंक 3.25% देगा। अगर कोई ग्राहक 91 दिन से 179 दिन की एफडी करवाता है तो बैंक की तरफ से 4.00% ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट्स क्या हैं?
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर – 3.00%
46 दिन से 90 दिन की एफडी पर – 3.25%
91 दिन से 179 दिन की एफडी पर – 4.00%
180 दिन से 270 दिन की एफडी पर – 4.53%
271 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर- 4.55%
1 साल से 2 साल तक की एफडी पर – 5.30%
2 साल से अधिक 3 साल तक की एफडी पर – 5.55%
3 साल से अधिक और 5 साल तक की एफडी पर – 5.94%
5 से अधिक और 10 साल तक की एफडी पर- 6.41%
111 दिन की एफडी पर – 5.94%