दुर्ग ( durg)पाटन मुख्यमार्ग पर उतई डुमरडीह चौक पर रविवार की सुबह हादसा हो गया। हादसे में बाइक चालक चंद्रशेखर साहू( chandrashekhar sahu)की मौत हो गई। तीन दिन इस स्थान पर यह दूसरी घटना थी। लिहाजा आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर उतई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
Read more : CG CRIME NEWS : स्कूल शिक्षक ने नाबालिग के साथ किया गन्दा काम, शिकायत दर्ज
सड़क हादसे( road accident) में मौत और उसके बाद चक्का जाम की जानकारी मिलने के बाद उतई पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारी शव को घटनास्थल पर ही रखकर मुआवजे और सड़क निर्माण जल्द पूरा करने के साथ ही बिजली पोल हटाने की मांग कर रहे थे।
मुआवजे( money) का मांग जल्द ही पूरी हो गई
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को घेराबंदी कर पहले ही पकड़ लिया था। जिसके बाद मुआवजे का मांग जल्द ही पूरी हो गई। वहीं टीआई नवी मोनिका पांडेय ने निर्माण एजेंसी को तलब कर जल्द मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
सबसे ज्यादा मौतें रायपुर ज़िले में
सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई.
सबसे अधिक मृत्यु दुर्घटना दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच 49.78% हुई है
सर्वाधिक 70.26% मौत मोटर साइकिल चालक या उसपर सवार व्यक्ति की हुई है।