अंबिकापुर। महान नदी से रेत का अवैध खनन के कारण अब लोगों की जान जा रही है। एक माह पहले जहां रेत लोड ट्रैक्टर चालक ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया था वहीं बुधवार की देर रात रेत लोड एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट जाने से उसके चालक की मौत हो गई।
Read more : Chhattisgarh Accident News : बिजली के खंभे में टकराने से बस में लगी भयानक आग, एक अज्ञात व्यक्ति की जलकर मौत
जानकारी के मुताविक सुबह चार बजे नदी से रेत लेकर निकला था, लेकिन खेत में ट्रैक्टर( tractor) पलट गई। नीचे दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी तरह एक माह पहले छिंदियाडांड में रेत चालक ने खलिहान में सो रहे बुजुर्ग रघुनाथ को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
चार पहिया वाहन ने मोटर साइकिल सवार को मारी ठोकर
रात्रि पाली की ड्यूटी से घर लौट रहे मोटर साइकिल सवार को चार पहिया वाहन ने ठोक दिया। मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। नंदिनी पुलिस( nandini police) ने मर्ग कायम कर कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नंदिनी थाना पुलिस के मुताबिक मृतक मूलचंद निर्मलकर (21) निवासी ग्राम कोडिया थाना नंदिनी एसीसी ( nandini acc)कंपनी काम करता था। वह रात्रि पाली की ड्यूटी खत्म कर मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। दुर्ग धमधा मेन रोड शिव मंदिर के पास युवक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।