जांजगीर-चांपा। जिले में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार वैन पलटने (van reversing) से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने के चलते वैन अनियंत्रित हो गई थी और सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। हादसा हसौद थाना क्षेत्र (Hasaud police station area) में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, माल्दा निवासी राजा मित्तल (17), राज मित्तल (14) अपने अन्य दोस्तों राम भगत मित्तल, विक्की भार्गव और राहुल मंगलवार शाम करीब 5 बजे इको कार में सवार होकर हसौद (Hasoud) से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कैथा और हसौद के बीच पेट्रोल पंप से पहले गाड़ी का टायर अचानक फट गया। इसके चलते चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और वो खेत में जाकर पलट गई।
हादसे में दोनों भाई राजा मित्तल (17 ) और राज मित्तल (14) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार में फंसे अन्य घायलों को बाहर निकला। उन्हें CHC जैजैपुर ले जाया गया। जहां से एक की हालत गंभीर देख उसे जांजगीर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राम भगत मित्तल को छोड़ सभी नाबालिग वैन में थे। वैन भी नाबालिग ही चला रहा था।