बलरामपुर। जिले में भालू के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। घटना समुद्री गांव की है। बताया जा रहा है कि महिला जंगल लेने जंगल की ओर गई थी, तभी भालू ने उसपर हमला कर दिया, ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, लगभग 50 साल की महिला सुबह लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गई थी, जहां भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। भालू ने महिला के सिर के अलावा हाथ-पैर नोच डाला। महिला की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लेजा रहे थे, जहां पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। मामले में जानकारी देते हुए एसडीओ अशोक तिवारी ने बताया कि तत्कालिक सहायता राशि के रूप में पीड़ित महिला के परिवार को 25000 रुपए प्रदान किया गया है। इसके साथ प्रकरण बना दिया गया है, जिससे महिला के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जा सके।
https://grandnews.in/chhattisgarh-news-four-teenagers-drowned-in-the-dra/