छत्तीसगढ़ राज्य सरकार(chattisgarh government ) के परिवहन विभाग में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा विज्ञापन(advertising ) जारी किया गया है। आयोग द्वारा 11 अप्रैल 2022 को जारी विज्ञापन (सं.18/2022) के अनुसार, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 2 पदों और परिवहन उप-निरीक्षक (तकनीकी) के 15 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त, 3 बैकलॉग पदों के लिए भर्ती इसी प्रक्रिया के माध्यम से होगी।
read more : CG Govt Jobs : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस विभाग में 400 पदों पर होगी भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी
ज़रूरी तारीखे (importnat dates )
आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2022 से शुरू होगी(starting date )
उम्मीदवार 14 मई 2022 तक अपनी अप्लीकेशन सबमिट|(submit ) करेंगे।
आयु सीमा(age limit )
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 24 वर्ष से कम और 30 वर्ष |(age )से अधिक नहीं होनी चाहिए।
योग्यता|(qualification )
सीजीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन डिग्री पास की हो।
चयन प्रक्रिया (selection process )
आपको बता दे कि उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम(exam ) और इंटरव्यू(interview ) के आधार पर किया जाएगा। यहां दोनों के लिए 300 और 30 अंक निर्धारित हैं। रिटन एग्जाम 3 घंटे का होगा जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न छत्तीसगढ़ (chattisgarh )सामान्य ज्ञान (50 प्रश्न, 100 अंक) और मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (automobile )(100 प्रश्न, 200 अंक) विषयों से पूछे जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया(application process )
उम्मीदवार सीजीपीएससी|(cgpsc ) की ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भरना होगा।