रायपुर। CG Monsoon Season 2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज रेडी टू ईट के मामले को लेकर विपक्ष ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया (Minister Anila Bhediya) को जमकर घेरा। भाजपा विधायको ने इस योजना के तहत तीन माह तक बच्चों को भोजन वितरित नही होने की जानकारी देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। विभागीय मंत्री के गोल मोल जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ, और उन्होंने इसकी जांच विधानसभा की कमेटी से कराने की मांग की। इस पर स्पीकर चरणदास महंत (Speaker Charandas Mahant) ने जरूरत पड़ने पर जांच कराने का आश्वासन विपक्ष को दिया।
विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सौरभ सिंह (BJP MLA Saurabh Singh) ने ये मामला उठाते हुए विभागीय मंत्री से पुछा कि अप्रैल से जून तक तीन माह बच्चों को रेडी टू ईट का भोजन क्यों नहीं मिल पाया, इसके जवाब में मंत्री अनिला भेड़िया ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए गोल मोल जवाब दिया, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेडी टू ईट का ठेका महिला स्वसहायता समूहों से छीनकर रायगढ़ के एक बड़े उद्योगपति को दे दिया है और हजारों महिलाओं को बेरोजगार कर दिया है।