सूरजपुर/ विष्णु कशेरा। प्रदेश में हाथियों ने उत्पात मचाया हुआ है, आये दिन हाथियों द्वारा जनसंहार की खबर सामने आ रही है। वहीँ ताजा मामला सूरजपुर (Surajpur) से आया है, यहाँ प्रतापपुर वन परिक्षेत्र (pratappur van area) के सिंघरा गांव (Singhra Village) में 50 वर्षीय महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला है।
दरअसल रविवार शाम मृतिका इन्द्रमनिया (Mritya Indramania) अपनी बेटी और बहू के साथ जलावन लकड़ी लेने गांव के ही जंगल के पास गई हुई थी, जहा एक हाथी से सामना हो गया। वही इन्द्रमनिया को हाथी ने कुचल कर मार डाला। जहाँ बेटी और बहू भाग कर अपनी जान बचाए। ऐसे में ग्रामीणो का कहना है कि वन विभाग (Forest Department ) के कर्मचारियों के द्वारा हाथियों पर निगरानी नही रखी जाती और न ही ग्रामीणो को सूचना दिया जाता है। ऐसे में बीते कुछ सालों में सिंघरा गांव (Singhra village) में 7 लोगो की जान हाथियों ने ले ली है। जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित है। वही हाथियों को लेकर दहशत का आलम है। फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन अमले के द्वारा प्रतापपुर (Pratappur) ले जाया गया है। वही परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्राथमिकी 25 हजार रुपए नगद दिया गया है।