आज सुबह एक जंगली(forest ) हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी के इस हमले से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। हाथी(elephant ) ने धान और मकई के फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा कई घरों को भी तोड़ दिया है। हाथी के उत्पात को देखते हुए ग्रामीण डर गए। इसी बीच हाथियों ने फिर एक जान ले ली है।
read more : CG NEWS : नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, महिला को पटक पटककर मार डाला
जानकारी के मुताबिक महिला को कुचलकर मार डाला।बताया जा रहा है कि वनविभाग ने जंगल मे अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटा कर बस्ती खाली कराई थी। महिला ने वनविभाग की बात नही मानी थी, और अपनी झोपड़ी में ही रुक गई थी। अब घटना की सूचना मिलते ही वनविभाग के अफसर घटनास्थल के लिए रवाना हुए है। घटना दक्षिण सिंगपुर(singpur ) रेंज के कंपार्टमेंट 84 की है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 22 हाथियों का दल घूम रहा है।
सब्जियों-फसलों को तबाह कर दिया
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) के कई जिलों में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथी अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहे हैं और बाड़ी में लगे सब्जियों-फसलों को तबाह कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दरअसल कटघोरा वन मंडल क्षेत्र के बिंझरा गांव के समीप हाथियों ने डेरा जमा रखा है। हाथियों ने बाड़ी में लगे सब्जियों-फसलों(vegetable ) को तबाह कर दिया है।