धमतरी। सड़क हादसों(road accident ) में मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। एक तरफ रायपुर यातायात पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। गार्डन, माल और चौक-चौराहों में जाकर लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा। वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार हाईवा चालक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। यह मामला धमतरी जिले का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बालोद(balod ) जिले के पेंडरवानी निवासी चैनसिंह साहू और भूपेंद्र साहू दोनों अपनी बहन को छोड़ने के लिए गुरुवार को रायपुर के डूड़ा गांव गए थे। दोनों बहन को छोड़कर रात के वक्त वापस लौट रहे थे। इस दौरान करीब 9 से 10 बजे के बीच वे धमतरी जिले के भखारा मोड़ के पास पहुंचे थे। इतने में सामने से आ रही हाइवा गाड़ी ने इन्हें टक्कर मार दिया। वही हादसे के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौेके से भाग निकला। वहीं दोनों भाई सड़क पर ही पड़ रहे गए।दोनों को काफी चोटें आई थीं। जिसकी वजह चैनसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
CG सड़क हादसा : ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत
सुनो रायपुर अभियान
आपको बता दे प्रदेश में बढ़ते सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने सुनो रायपुर अभियान के तहत सुबह से शाम तक लोगों के बीच पहुंची यातायात पुलिस की टीम और एनजीओ के सहयोग से चलाया जा रहा। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में सड़क हादसे में 39 लोगों की मौत होती है।