छत्तीसगढ़( chattisgarh) प्रदेश में बन रहे उत्तरी व दक्षिणी हवा के संगम के कारण राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है, लेकिन झुलसाने वाली गर्मी और बढ़ी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छीटे भी पड़ सकते हैं।
Read more :Cg Weather News : उफ ये गर्मी, 15 अप्रैल तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
मंगलवार (tuesday) राजधानी रायपुर( raipur) का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सोमवार ( monday )की अपेक्षा 2.4 डिग्री कम है। साथ ही न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस( celsius) दर्ज किया गया। प्रदेश में बिलासपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी तपिश से किसी भी प्रकार से राहत की संभावना नहीं है।
कुछ क्षेत्रों ( area)में बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा( hp chandra) ने बताया कि प्रदेश में बने रहे उत्तरी और दक्षिणी हवा के संगम के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में यह उतार-चढ़ाव है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक के साथ छीटे भी पड़ सकते हैं।
आइसक्रीम के साथ ही ठंडे पेय ( cold water)की मांग भी जबरदस्त
इस साल आइसक्रीम ( icecream)के साथ ही ठंडे पेय की मांग भी जबरदस्त बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष काफी ज्यादा कारोबार( business) की उम्मीद बनी हुई है।