रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने 14 जून को संत कबीर की जयंती (birth anniversary of saint kabir)पर प्रदेशवासियों (residents of the state)को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि संत कबीर साहेब (sant kabir saheb)का जीवन दर्शन हर युग में प्रासंगिक है।
संत कबीर ने अपने दोहों के माध्यम से भाईचारे, प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया। उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात-पात का सख्त विरोध किया। अपने दोहों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कठोर प्रहार किया और लोगों को सत्य, अहिंसा, दया, करूणा, परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। छत्तीसगढ़ में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का लोगों के जन-जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है संत कबीर के उपदेश हमें हमेशा सही राह दिखाते रहेंगे।