Chhattisgarh News : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection)ने दस्तक दे दी है इसे देखते हुए सरकार ने फिर कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol)को फॉलो करने की सलाह दी है। अन्य राज्यों के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में भी एक बार फिर से कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol)लौट आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department)द्वारा पब्लिस प्लेस(public place), बाजारों
(markets), अस्पतालों(hospitals), दफ्तरों में मास्क पहनना (wearing a mask)एवं कोविड गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों (public places)पर थूकना (Spitting)भी प्रतिबंधित किया गया है। वहीं दो गज की दूरी भी रखनी होगी।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव राजेंद्र सिंह गौर द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सभी को मास्क, फेस कवर करना होगा। दो गज की दूरी भी रखनी होगी। सार्वजनिक स्थलों पर थूकना भी प्रतिबंधित होगा। विभाग ने सभी संभाग के आयुक्तों, जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टरों को कहा गया है कि कोविड गाइडलाइंस का जिलों में सख्ती से पालक कराएं। वहीं होम क्वारेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा। दुकानों, व्यावसायिक संस्थानों द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी गाइडलाइंस का पालन कराया अनिवार्य किया गया है।
सोमवार को मिले कोरोना के 6 मरीज
सोमवार को प्रदेश में 4,833 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें बलरामपुर में 2, बलौदाबाजार, बिलासपुर, कोरिया व सूरजपुर में 1-1 मरीज मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 23 है। 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 14,034 की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 11 लाख 52 हजार 241 मरीज मिल चुके हैं।
शासन ने हाल ही में हटाया था प्रतिबंध
बता दें छत्तीसगढ़ शासन हाल ही में आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। शासन ने जारी आदेश में कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। स्थिति सामान्य हो रही है। इसे देखते हुए सार्वजनिक स्थलों, भीड़ वाले क्षेत्रों, मॉल आदि में मास्क की अनिवार्यता को समाप्त की जाती है। एक बार फिर से कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं तो शासन ने आदेश मे संशोधन किया है।