Chhattisgarh News : इस गर्मी नींबू (Lemon)के भाव सातवें आसमान (seventh heaven)पर हैं। बता दें कि आंध्र,कर्नाटक महाराष्ट्र (Andhra, Karnataka Maharashtra)में नींबू की फसल (lemon harvest)बे मौसम बारिश के कारण तबाह हो गई है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में इसका उत्पादन (Production)भी नहीं होता। जिसके कारण यह आम आदमी (Common man)की पहुंच से दूर हो गया है।
also read : Tamil Nadu Diploma Result: रिजल्ट हुए जारी, यहां कर सकेंगे चेक
कर्नाटक ,आंध्र तथा महाराष्ट्र में नींबू की फसल तबाह होने के कारण इन दिनों उसके भाव सातवें आसमान पर है। 20 वर्षों के दौरान नींबू दो सौ रुपए प्रति किलो बिक रहा है। बताते हैं, खपत के मुकाबले नींबू की आपूर्ति बहुत कम मात्रा में हो रही है। गर्मी के दिनों में नींबू की मांग भी कई गुनी बढ़ जाती है। नींबू के रस में विटामिन सी तथा तेज धूप से लड़ने की ताकत मिलती है। नींबू पानी, जलजीरा, गन्ना रस में इसका ज्यादा उपयोग होता है। छत्तीसगढ़ में इसकी आपूर्ति बाहर से ही होती है। गर्मी बढ़ने के साथ साथ भाजियो से लेकर सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है।