छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आम सभा व्ही.आई.पी. रोड स्थित अमोरा पार्क मे रखी गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के चेयरमेन विधायक कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष शरद शुक्ला, उपाध्यक्ष अनिल पुसदकर, सुरेश चन्नावर, पर्यवेक्षक विजय अग्रवाल, टी.एन. रेड्डी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान टेबल टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता रायपुर मे कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही वार्षिक कार्यक्रम की रुपरेखा भी बैठक में बनाई गई।
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक वी.आई.पी. रोड स्थित अमोरा पार्क में सम्पन्न हुई। इसमे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता रायपुर में करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-2022 की आडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक प्रतियोगिता कैलेण्डर का निर्धारण और आबंटन पर चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के चेयरमेन विधायक कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष शरद शुक्ला, उपाध्यक्ष अनिल पुसदकर, सुरेश चन्नावर, पर्यवेक्षक विजय अग्रवाल, टी.एन. रेड्डी समेत प्रदेश और जिला संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसके लिए बैठक में प्रस्ताव लाया गया है।