रायपुर। कांग्रेस पार्षद सतनाम सिंह पनाग ने राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जिसमें इंका नेता पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ जमकर भागीदारी निभाई और कहा मंदिर मस्जिद के झगड़ा छोड़ो कांग्रेस से नाता जोड़ो मंदिर मस्जिद चर्च यह सब आस्था का केंद्र है लोकतंत्र में सबको अपना धर्म को मानने का अधिकार है यह अधिकार हमारे संविधान देती है उन्होंने समाज प्रमुखों से आह्वान करते हुए कहा आज जरूरत है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गरीब बेरोजगार लोगों के हित में लागू किए गए योजना को क्रियान्वयन कराने की हम सबकी जिम्मेदारी है हमें धर्म की आड़ में राजनीति करने वालों से सावधान रहना है पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री बना है छत्तीसगढ़ में अगर हम अब नहीं सजग हो सकेंगे तो कभी नहीं सजग हो सकेंगे और ना ही हमें कभी अधिकार मिल सकेगा ना ही कोई देगा। पार्षद सतनाम सिंह ने कहा पेट्रोल के दाम कौन बना रहे हैं गैस सिलेंडर के दाम कौन बढ़ा रहे हैं यह सब आप लोग जान रहे हैं विकास के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को ठग रही है राज्य सरकार को गरीबों के हित में काम करने नहीं दे रही है इसका आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देना है जिसके लिए कांग्रेश के सदस्य बनना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता उमेश गुप्ता वार्ड दिनेश निर्मलकर वार्ड अध्यक्ष योगेश साहू गोपाल सारथी मूलचंद मेहतरीन मुकेश देवांगन कमलेश देवांगन संतोष निषाद प्रभु लाल वर्मा कुंदन साहू मुन्ना लाल साहू कविता ढीमर अंजलि दीप प्रदीप सारथी जीवन देवांगन विदेशी पाल आदि अनेक समाज प्रमुखों का अभियान में सराहनीय योगदान है यह अभियान लगातार 31 मार्च तक जारी रहेगा