भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले (COVID Review Meeting) तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों( chief minister) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी( PM Modi) देशभर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी की यह बैठक दोपहर 12 शुरू होगी. कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक है।
Read more :Corona Cases In India : चौथी लहर की आहट! पिछले 24 घंटे में 2,541 नए मामले
माना जा रहा है कि इस बैठक में देशभर में कोरोना ( corona)की बूस्टर डोज को मुफ्त में देने का प्रस्ताव भी जारी किया जा सकता है.इससे पहले रविवार को पीएम मोदी कोविड संक्रमण( corona virus) के मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री बघेल होंगे शामिल ( join)
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे अपने रायपुर( raipur) स्थित निवास कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के संबंध में आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।
दिल्ली में कोरोना( corona)की रफ्तार तेजी से बढ़ रही
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।यहां पिछले 24 घंटे में 1200 से ज्यादा केस सामने आए हैं।अगर पिछले 10 दिनों के आंकड़े पर नजर डालें तो पता चलता है कि कैसे लगातार दिल्ली में संक्रमण बढ़ा है। दिल्ली ( delhi ) 10 दिन पहले यानी 16 अप्रैल के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के कुल 461 मामले एक दिन में सामने आए थे।