रायपुर। कहते हैं अगर आप करना चाहे तो कुछ भी कठिन नहीं और अगर ना करना चाहे तो कुछ भी सरल नहीं ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब धमतरी (Dhamtari)जिले की कुकरेल तहसील(Kukrel Tehsil) के सरकारी स्कूल के तीनों शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए, जिसके बाद बच्चों ने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए खुद ही क्लास लगाया और खुद से ही सभी अध्ययन करने लग गए। वह पहले की बात होती थी जब बच्चे स्कूल छूटने का इंतजार किया करते थे और स्कूल की घंटी(school bell) लगने के साथ ही ऐसा दौड़ लगाया करते थे घर की ओर कि लोग समझ जाया करते थे कि अब स्कूल की पूरी छुट्टी हो गई है। मगर आज तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। जहां बच्चे अब पढ़ाई के प्रति कितने जागरूक हो गए हैं, बच्चे जान चुके हैं कि शिक्षा के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है, आज बच्चे खुद से ही स्कूल पहुंच रहे हैं और अपनी पढ़ाई को भी पूरी इमानदारी(honesty) से कर रहे हैं आज जागरूकता के चलते ऐसा सब संभव हो चला है। जहां सरकारी स्कूल की हालत हंसता जरूर है, जहां बरसाती सीजन में स्कूल की छतों से पानी टपकता है मगर बच्चे रोजाना ही स्कूल पहुंचकर अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं, जहां शिक्षक (Teacher)नहीं होने के बावजूद बच्चों में कोई कमी नहीं है बच्चे दर्ज संख्या के मुताबिक स्कूल पहुंच रहे हैं। अब ऐसे में शिक्षकों को यह करारा जवाब है कि आप अपनी मांग रखो ना रखो हम अपनी पढ़ाई जारी जरूर रखेंगे।