Dongargarh News : 4 मई (May 4)को महाविद्यालय (University)में नैक ग्रेडिंग प्राप्त होने पर प्रेस वार्ता आयोजित (press conference held)की गई, जिसमें महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नवाज खान (Nawaz Khan)उपस्थित थे। उन्होने प्रेस से चर्चा में बताया कि महाविद्यालय को अच्छा ग्रेड प्राप्त करने के लिए हमनें विगत 3 वर्षो से महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र-छात्राओं की सुविधा एवं अधोसंरचना विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये। जिसमें पुराने महाविद्यालय के जीर्णोधार, स्टेडियम निर्माण, जीम निर्माण(College renovation, stadium construction, gym construction), रंगरोगन सहित नये महाविद्यालय भवन में सायकल स्टेण्ड निर्माण, कैंटिन निर्माण, सीसीटीवी कैमरे,वॉटर कुलर, बैंडमिंटन कोर्ट (Cycle stand construction, canteen construction, CCTV cameras, water coolers, badminton court in the new college building including painting)सहित अनेक सुविधाओं का विस्तार किया।
नवाज ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु नये कोर्स उपलब्ध कराने एवं सीट वृद्धि के साथ उक्त उपलब्धि के लिए छग सरकार के सीएम भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, स्थानीय विधायक भुनेश्वर बघेल के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। प्रेस चर्चा में उन्होने बताया कि महाविद्यालय को अच्छा ग्रेड प्राप्त होने से यूजीसी से महाविद्यालय को विभिन्न सुविधाओं के विस्तारीकरण हेतु स्वीकृति आसानी से प्राप्त होती है। साथ ही जानकारी दी कि अगले सत्र से बीए, एम.ए. योगा साइंस एवं खेलकूद की कक्षायें पुराने महाविद्यालय भवन में संचालित की जायेगी। उन्होने महाविद्यालय को बी-प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर समस्त अधिकारी-कर्मचारीगणों के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी एवं उनके कार्यो की सराहना की।
also read : Delhi : नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय यूरोप यात्रा ख़त्म कर आए स्वदेश, यहां पढ़ें पीएम मोदी के यूरोप दौरे का सार
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में बी-प्लस ग्रेड प्राप्त होना महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं, एलुमिनी एसोसिएशन, जनभागीदारी समिति एवं समस्त क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उक्त उपलब्धि के लिए उन्होने महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नवाज खान के उत्कृष्ट सहयोग एवं मागदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होने समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नैक ग्रेडिंग में बी-प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर बधाई दी एवं भविष्य में महाविद्यालय विकास के लिए निरंतर अपना सहयोग इसी तरह देने प्रेरित किया। इस अवसर पर पत्रकार बंधु, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी -कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ.ई.व्ही. रेवती ने किया।