अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को लेकर चर्चा में हैं जो 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड (miss World 2017) रह चुकीं मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. पीरियड ड्रामा ने आज थिएटर स्क्रीन पर धूम मचा दी है. सिनेमाघरों में आने के बाद भी फिल्म के अभिनेता अपनी इसे प्रमोट करने में बिजी हैं. हाल ही में उनसे हिंदी बनाम दक्षिण की बहस के बारे में पूछा गया. उन्होंने जो कुछ कहा और बातचीत के बीच उन्होंने अल्लू अर्जुन के नाम भी जिक्र किया. उन्होंने साउथ वनाम उत्तर की डिबेट पर क्या कहा, इस बारे में आप पुरी खबर को पढ़ें.
अक्षय से पूछा गया साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस पर सवाल
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से दो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों के बीच बहस छिड़ी है. अजय देवगन, किच्छा सुदीप, कमल हासन जैसे कई सेलेब्स पहले से इस डिबेट में शामिल हैं और जिन्होंने इस विषय पर रुस्तम स्टार ने अपनी राय साझा की. बता दें कि अब तक अक्षय इस चर्चा से दूर रहे लेकिन प्रथ्वीराज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी है. अक्षय को अब लगता है कि विभाजन को रोकना होगा और विभिन्न इंडस्ट्री के स्टार्स को एक-दूसरे के साथ काम करना चाहिए।
South vs Bollywood पर अक्षय का बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान, बेल बॉटम अभिनेता से पूछा गया कि व्यापार के मामले में दक्षिण की फिल्में हिंदी से बेहतर कैसे कर रही है. इस पर अक्षय कुमार ने जवाब दिया, ‘कृपया देश में फूट डालो और राज करो का परिदृश्य बनाना बंद करो. दक्षिण और उत्तर नाम की कोई चीज नहीं है, हम सब एक इंडस्ट्री के रूप में एक हैं.