Fashion Tips : आपने ये कहावत तो कई बार सुनी होगी कि ‘फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन'(First Impression Is Last Impression) लेकिन क्या आप कहीं जाते हैं तो इस बात का ध्यान रखते हैं। अलग-अलग अवसरों में पहने जानें वाले कपडे भी अलग होते हैं। किसी बिजनेस मीटिंग (Business Meeting) में आप ट्रेडिशनल ड्रेस (Traditional Dress) पहन लेंगी तो आपका इम्प्रेशन खराब हो जाएगा व आप प्रोफेशनल नहीं लगेंगी। इसी तरह कई तरह के अवसरों पर पहने जाने वाले कपडे अलग-अलग होते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। सही अवसर पर सही ड्रेस के चयन से आप अप-टू-डेट (Up-To-Date) दिखाई देंगी, वहीं आपका दूसरों की नजरों में इम्प्रेशन भी अच्छा पड़ेगा।
इसी प्रकार शादी (Marriage) में क्या-क्या पहनना है यह तो आपने तय कर लिया, लेकिन क्या नहीं पहनना है इसके बारे में पता है? अगर आप चाहती हैं कि आपको शादी में कोई गलत अटेंशन (Attention) न मिले, इसके लिए ध्यान रखें कि किसी दूसरे की शादी में ‘ओवर द टॉप’ जानें से बचें। इस आर्टिकल में आइए हम जानें कि किसी शादी में ऐसा क्या है जो नहीं पहनना चाहिए।
बहुत ज्यादा गोल्ड ऑर्नामेंट्स
शादी का टाइम हो और आप गोल्ड ज्वेलरी न पहनें ऐसा कैसे हो सकता है। वैसे भी हम भारतीयों को गोल्ड से बहुत प्यार होता है, लेकिन इतना ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा गोल्ड भी खुद पर न लाद लें। शादी में हमेशा मिनिमल और ग्रेसफुल ज्वेलरी पहनें या फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी ऑप्ट करें। अगर आपको गोल्ड का कुछ पहनना भी है, तो आप चेन या कड़े या फिर कानों के इयररिंग्स पहन सकती हैं।
also read : Fashion Tips : Summer सीजन में फॉलो करें, ये फैशन टिप्स दिखेंगे कूल और स्टाइलिश
बहुत ज्यादा कैजुअल व फॉर्मल कपड़े भी ना पहनें
आपने सुना होगा कि ओकेशन के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए। अब आप इंटरव्यू में लहंगा या गाउन पहनकर तो जाते नहीं होंगे. फिर शादियों में कैजुअल या फॉर्मल पहनने का क्या मतलब है? भारतीय शादियों में एथेनिक से बेहतर क्या हो सकता है और ऐसी जगहों पर जीन्स-शर्ट आदि जैसे कपड़े पहनने नहीं चाहिए। अपने रेगुलर वेस्टर्न ड्रेसेस को थोड़ा सा साइड करके साड़ी, अनारकली सूट्स साड़ी और लहंगा को ट्राई करें। अगर कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहें तो आप इंडो-वेस्टर्न भी पहन सकती हैं।
ब्राइट कलर पहनने से बचें
बेशक, यह शादी का समय है और हर कोई ऐसे में ब्लिंग करना चाहता है, लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि बहुत ज्यादा तड़क-भड़क वाले आउटफिट आपको आउट ऑफ द बॉक्स दिखाते हैं। इसके साथ ही आप ऐसे आउटफिट्स में बेमेल और अनपॉलिश्ड दिखेंगी। शादी के लिए ब्राइट अगर कुछ पहन भी रही हैं, तो उसे एलिगेंस के साथ पहनें और बहुत ज्यादा तैयार होने से बचें।
बहुत ज्यादा ब्लैक और व्हाइट ऑउटफिट न पहनें
जब शादियों की बात आती है तो काले और सफेद रंग को अशुभ रंग माना जाता है। हालांकि आज के समय में तो ब्लैक और व्हाइट का चलन है, लेकिन फिर भी आपको इस बहुत ज्यादा पहनने से बचना चाहिए। ऐसा नहीं है कि आप इन रंगों को शामिल नहीं कर सकते हैं, बस व्हाइट की जगह ऑफ या आइवरी व्हाइट चुने।