श्री श्री बोल बम कांवरिया समिति के मिडिया प्रभारी विक्की पंजवानी(Vicky Panjwani) ने बताया कि सभी भोलेनाथ शिव शंकर जी के 55 भक्तों ने झारखण्ड के बैद्यनाथ धाम की यात्रा के लिए भगवा वस्त्र धारण कर सुल्तानगंज से कांवरिय में जल लेकर देवघर तक सभी 55 कांवरिया भक्तों ने पदयात्रा की। समिति के विक्की पंजवानी ने बताया कि इस श्री श्री बोल बम कांवरिया समिति के 5 शिव भक्तों ने कांवरिया यात्रा शुरू की थी जिसमें विजय आहूजा(Vijay Ahuja), दीपक होतवानी (Deepak Hotwani), गुड्डू होतवानी(guddu hotwani), धीरेन्द्र साहू(Dhirendra Sahu), बाबा तिवारी(Baba Tiwari), इन 5 कांवरिया भक्तों ने सन 2001 मे पहली बार कांवरिया यात्रा शुरू की और धीरे धीरे इस बोल बम कांवरिया समिति में लगभग 200 लोग जुड़ गए हैं।
कावड़ शिव जी की आराधना का ही एक रूप है इस यात्रा के जरिए जो शिव जी की आराधना कर लेता है, वह धन्य हो जाता है। श्री श्री बोल बम कांवरिया समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व में भी हर साल शिव भक्त भगवा वस्त्र धारण कर भंडारे का आयोजन भी करते हैं इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी विशेष रूप से विजय आहूजा की देखरेख में होती है। इसी के साथ ही शिव जी के गानों पर भजन व गीत संगीत का भी आयोजन किया जाता है जिसमे सभी भक्त संगीत संध्या का आनंद लेते हैं।