रायपुर। Gariaband News : गरियाबंद(Gariaband) जिला के पाण्डुका में खुले मिथलेश मल्टीहॉस्पिटल (Mithalesh Multihospital)लोगों का हमदर्द बन चुका है। इन दिनों बारिश के मौसम में वायरल फीवर(viral fever), मौसमी बीमारी बड़े जोरों से गांवों में देखने को मिल रही है। ऐसे में मिथलेश मल्टी हॉस्पिटल के संचालक खुमान साहू (Khuman Sahu)द्वारा अपने डॉक्टरों के टीम को लेकर गांव-गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (FreeFitnessCamping)लगाकर मरीजो की सेवा कर रहे हैं ।
स्वास्थ्य शिविर में रक्त परीक्षण, हेल्थ चेक अप, और निशुल्क दवाई वितरण किया जा रहा है। अब तक पाण्डुका क्षेत्र के दर्जन भर गांव में मिथलेश हॉस्पिटल द्वारा शिविर लगाई गई है। जिसमे हजारों मरीजों का निशुल्क इलाज कर चुके हैं।
क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पाण्डुका में मिथलेश मल्टी हॉस्पिटल खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है यहां पर 24 घंटे mbbs डॉक्टर सेवा दे रहे हैं जिससे मरीजों को बड़ा लाभ मिल रहा है ।