रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। ग्रेजुएट इंजीनियर्स और साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके युवा कुल 630 पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Read more : JOB NEWS : सुनहरा मौका, DRDO ने 150 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
डीआरडीओ में कुल 630 वैकेंसी है। इसमें 579 वैकेंसी डीआडीओ में, 8 वैकेंसी डीएसटी और 43 वैकेंसी एडीए में हैं।
योग्यता ( qualification)
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की संबंधित ट्रेड में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में गेट परीक्षा पास होना आवश्यक है। अगर आईआईटी/एनआईटी से डिग्री हासिल की है तो एग्रीगेट मार्क्स ( marks)कम से कम 80 प्रतिशत होने जरूरी हैं।
चयन और इंटरव्यू( interview)
सिलेक्शन गेट के स्कोर एवं लिखित परीक्षा ( written exam)और पर्सनल इंटरव्यू( interview) के आधार पर होगा। डीआरडीओ लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। इसमें 80 फीसदी वेटेज लिखित परीक्षा का और 20 फीसदी पर्सनल इंटरव्यू का होगा।