देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश( rainfall) हो रही है। गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों( people) की मौत( death) हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 लोग जान गंवा चुके हैं।
Read more : अंबिकापुर : गाज गिरने से 7 बकरा – बकरियों की मौत, पानी के तेज बहाव में चार लोग बह गए
मौसम विभाग ने MP के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट( alert) जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। तेज बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट ( alert)जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के रत्नागिरि समेत 4 जिलों में ऑरेंज ( orange)
महाराष्ट्र के रत्नागिरि समेत 4 जिलों में ऑरेंज( orange? और 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आज इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सभी विभागों और अफसरों को अलर्ट ( alert)पर रखा है।
मुख्यमंत्री से बात की है और केंद्र सरकार(central government) से मदद मुहैया करवाने का पूरा भरोसा दिया
गुजरात( gujarat)के में बाढ़ जैसे हालात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह( amit shah) ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है और केंद्र सरकार से मदद मुहैया करवाने का पूरा भरोसा दिया है।पिछले 24 घंटों में गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह ( 6 people) लोगों की जान चली गई, जिसके बाद गुजरात ( gujarat)में एक जून से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हो गई।