Watch Video: लाखों की भीड़ के बीच कैसे निकली एम्बुलेंस…
पुरी। जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा में भक्तों की उमडऩे वाली भीड़ के विषय में भला कौन नहीं जानता? स्थिति ये रहती है कि केवल सौ मीटर की दूरी तय करने में ही किसी व्यक्ति को आधे घंटे का समय लग जाता है। ऐसे समय में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इस भारी भीड़ ने एम्बुलेंस को निकलने के लिए मार्ग दे दिया? जी हां, लाखों की भीड़ से एम्बुलेंस निकल गई। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग भीड़ के चयन के साथ भीड़ को स्थान बनाने के लिए परिश्रम करने वाले स्वयं सेवकों की भी प्रशंसा कर रहे हैं।
1200 volunteers, 10 organizations and hours of practice made this human corridor for free ambulance movement possible during Puri Rath Yatra 2019. pic.twitter.com/zVKzqhzYCw
— SP Puri (@SPPuri1) July 6, 2019
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि स्वयं सेवकों ने एम्बुलेंस को मार्ग देने के लिए मानवीय कॉरीडोर बनाया। ये अपने आप में अभूतपूर्व है। जिन्होंने पुरी में रथ यात्रा के दौरान भक्तों की भीड़ देखी होगी, उसके लिए ये अकल्पनीय दृश्य है। जो भी हो, धर्म का वास्तविक अर्थ ही जगत कल्याण में है। भक्तों की इस संवेदनशीलता से ये बातें स्पष्ट भी हो रही हैं।