स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day) पर उत्तर प्रदेश में ‘छुट्टी’ नहीं रहेगी. मतलब, स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज( college), यूनिवर्सिटी( university), सरकारी( government) या गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं रहेगा। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है।
Read more : Corona Update : क्या है कोरोना का बीए.5 वेरिएंट, कितना है घातक और क्या कहते है डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें सभी घरों ( home)और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा। बता दें कि 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं।
कोरोना टीके की बूस्टर डोज( booster dose) भी फ्री
इस मौके पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार ( central government)ने तो आज से अगले 75 दिनों तक कोरोना टीके की बूस्टर डोज भी फ्री ( free)कर दी है।