Jagdalpur News : बस्तर (Bastar)में वन अधिकार पट्टा न मिलने से नाराज ग्रामीणों (villagers)ने आज बस्तर विकास प्राधिकरण (Bastar Development Authority)के अध्यक्ष और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से मुलाकात की. ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें सरकारी लाभ (government benefits)से वंचित किया जा रहा है. इसके लिए रेंजर, डिप्टी रेंजर, सरपंच (Ranger, Deputy Ranger, Sarpanch)और सचिव जिम्मेदार हैं.
also read : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: क्या है पूजा स्थल अधिनियम? अयोध्या के बाद ज्ञानवापी पर भी लागू होगा नियम?
बनीयागाव गांव के 50 मूल निवासी लखेसर बघेल के निवास पर पहुंचे थे और उन्होंने एक लिखित शिकायत पत्र उन्हें दिया है. ग्रामीणों ने लखेश्वर बघेल से कहा है कि सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी वन अधिकार पट्टा दिलाएं ताकि वे अपने परिवार के साथ रह सकें. गांव के लोगों ने कहा की शासन ने सभी वर्गों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने आदेशित किया है. मगर उन्हें सामान्य व पिछड़ा वर्ग समझकर वन अधिकार पट्टा नहीं बनाया जा रहा है. जबकि 1970 से वे उक्त भूमि पर काबिज हैं. गांव के 50 से अधिक ऐसे लोग हैं जिनका आवेदन ले लिया गया मगर आज तक उन्हें वन अधिकार का पट्टा नहीं दिया है. बनीयागाव से आए ग्रामीणों ने विधायक लखेश्वर बघेल से फरियाद की है कि उन्हें भी शासकीय लाभ मिले और पट्टा बनाया जाए. ग्रामीणों ने बताया की सचिव सरपंच द्वारा उनके आवेदनों को पंचायत भवन में रखा गया है आगे की प्रक्रिया के लिए जिला कार्यालय नहीं भेजा गया जिसके चलते उनके आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है.