वैसे तो हर दिन उन वीर सैनिकों के नाम है, जो हमारे और देश की खातिर वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं, लेकिन हर साल भारत में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है. 26 जुलाई वो दिन, जब उन अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जा सके, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी. आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे तक, आज सभी देश के उन वीर जवानों को याद कर रहे हैं, जो कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए. इन फिल्मी सितारों में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कि कारगिल विजय दिवस पर किस कलाकार ने क्या लिखा…
अक्षय कुमार ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- “हमारे उन वीरों को याद करता हूं, जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और अपनी ड्यूटी का कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. हमारे नायकों को मेरा सलाम, आप हैं तो हम हैं.”
https://twitter.com/AkshaysGallery/status/1419518359956123654
“फरहान अख्तर ने लिखा- भारतीय सेना के प्रति सम्मान और आभार और हमारे बहादुर सैनिकों और शहीद वीरों की याद में. आपके साहस, समर्पण और बलिदान ने असंभव को पूरा किया.”
With respect and gratitude to the Indian Army and in remembrance of our brave soldiers and fallen heroes. Your courage, dedication and sacrifice accomplished the impossible. #KargilVijayDiwas 🙏🏽
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 26, 2021
तापसी पन्नू लिखती हैं- “धैर्य और महिमा! जीत और शून्य। साहस और करुणा। जीत के लिए उन्होंने हमें छोड़ा.”
The grit and glory !
The victory and the void.
The courage and compassion.#KargilVijayDiwas2021
For the victory they left us with. 🇮🇳
— taapsee pannu (@taapsee) July 26, 2021