रायपुर। DR. Priyanka Shukla: देश में जब कोरोना ने लोगों की जिंदगी मुहाल कर रखी है ऐसे में सिविल सर्वेंट्स एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालिका डॉ प्रियंका शुक्ला लोगों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. महिला अधिकारी कोरोना काल में भी चार कदम आगे बढ़कर लोगों की सेवा में जुटी हैं।
डॉ प्रियंका शुक्ला बतौर IAS समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दी है।
कभी एमबीबीएस डॉक्टर थीं प्रियंका
प्रियंका महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल हैं. 2009 बैच की इस प्रशासनिक ऑफिसर की कहानी युवा पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है. हरिद्वार में जन्मीं और पली-बढ़ी प्रियंका के पिता चाहते थे कि डीएम के नेमप्लेट पर उनकी बेटी का नाम हो. पिता के सपने को पूरा करने के लिए उनकी दिलचस्पी भी इस ओर हुई, लेकिन प्रोफेशनल डिग्री की वजह से उन्हें मेडिकल फील्ड चुनना पड़ा. इसके बाद उनकी जिन्दगी में एक ऐसी घटना घटी जिसने उन्हें देश का एक युवा आईएएस बना दिया.