-सियासी उठकपटक के तीसरे दिन शिवसेना के 41 MLA समेत 50 विधायक गुवाहाटी
शिंदे को अलग गुट बनाने के लिए सिर्फ 37 विधायकों की ही जरुरत है। सूत्रों के अनुसार कुछ देर में बागी गुट के एकनाथ शिंदे(eknaath shinde) दावे विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र राज्यपाल को भेजेंगे।
Read more : PM MODI MUMBAI VISIT : पीएम मोदी का कल महाराष्ट्र दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
एनसीपी ने गुरुवार( thrusday) को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में शरद पवार( sharad pawar) और सुप्रिया सुले भी शामिल होंगी। वहीं महाराष्ट्र में सियासी बवाल का मामला सुप्रीम कोर्ट(supreme court ) में पहुंचा है। कांग्रेस नेता ( congress)ने कोर्ट से कहा है कि जो विधायक बगावत करे, उसके चुनाव लड़ने पर 5 साल तक रोक लगे।
आज 11.30 बजे मीटिंग ( metting)बुलाई
सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी( party) के बड़े नेताओं की आज 11.30 बजे मीटिंग बुलाई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।बताया जा रहा है शिवसेना( shivshena)े 19 में से करीब 9 सांसद भी उद्धव का दामन छोड़ सकते हैं।