महासमुंद : महासमुंद (Mahasamund)भाजपा किसान मोर्चा (Kisan Morcha)ने शहर के बिजली कार्यालय (power office)के बाहर धरना दिया। भाजपाइयों ने जिले में अघोषित बिजली कटौती (unannounced power cut)और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया है। धरना प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों ने विद्युत कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी भी की और बिजली विभाग को व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने कि चेतावनी दी है। भाजपा के इस प्रदर्शन में जिलेभर के भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता( officials and workers)मौजूद रहे।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहू ने जहां बताया की कांग्रेस सरकार के राज में किसान बहुत परेशान है। शहर में नेताओं के डर के कारण कटौती नहीं होती लेकिन देहात क्षेत्र में किसान बिजली कटौती और लो वोल्टेज से बेहद परेशान है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने कहां की, सरकार बिजली बिल हाफ करने की बाते करते करते बिजली हाफ करने की रणनीति बनाई है। जबकि भाजपा किसानों के हित मे लगातार आवाज उठाते हुए सड़क की लड़ाई लड़ रही है और लड़ेगी।