रायपुर। महासमुंद ( Mahasamund)जिला अंतर्गत पिथौरा तहसील (Pithora Tehsil)के ग्राम पंचायत रिखादादर में 14 वर्षों से ग्राम पंचायत में कुछ दबंगों के प्रताड़ना का शिकार हो रहे एक गरीब परिवार के प्रताड़ित होने का मामला प्रकाश में आया है l
आपको बता दें की पूरा मामला पिथौरा तहसील के ग्राम रिखादादर का है जहां कैलाश प्रधान अपनी पत्नी कामिनी प्रधान व अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ ग्राम पंचायत रिखादादर में रहता है। परंतु उनके ही परिवार के कुछ लोगों के हाथों प्रताड़ित हो रहा है। ग्राम पंचायत में अपने प्रभुत्व होने के कारण गांव के अन्य दबंगों के साथ मिलकर गरीब परिवार को 14 वर्षों से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब पिथौरा के राजस्व विभाग द्वारा उनके जमीन के सीमांकन आदेश करने के बाद भी दबंगों द्वारा शासन प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए उनके पट्टे की जमीन एवं घरों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। गरीब परिवार को गांव एवं उनकी हक की भूमि से बेदखल कर दिया गया है।
also read : Crime News : आंचल हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सुनाई मृतिका की मां और भाई को आजीवन कारावास की सजा
कैलाश प्रधान अपने साथ हो रहे प्रताड़ना की शिकायत लगातार शासन प्रशासन से कर रहा है लेकिन कोई उसकी बातें सुनने को तैयार नहीं है। कैलाश प्रधान अपने दो बच्चों को साथ लेकर थाना, तहसील एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते हताश होकर छ.ग. के भूपेश सरकार से न्याय की मांग की है।