दिल्ली.संसदरामविचार नेताम ने राज्यसभा में अवैध खनन को सदन में सवाल उठाया, उन्होंने प्रदेश सरकार घरटे हुए कहा कि
रेत माफिया को राज्य सरकार खुली छुट दे रही है. ये रेत माफिया प्रदेश के रेत को
बहरी राज्य में भेज रहे है खनन के पैसे से पाना जेब भर रहे है.आप को बता दें की
राज्य में आये दिन रेत माफियाओं की गुंडागर्दीकी खबर सामने आते रहती है. वही ठेकेदरों
कोअधिकारीयों
द्वरा संरक्षण देने के आरोप लगते रहे है.बड़ते रेत माफियाओं की मनमानीको देखते हुए संसद
रामविचार नेताम ने सदन में इस मुददे को गंभीरता से उठाया हैनेताम नेरेत खनन में सरकार से
मिली छूट का ही नतीजा बताते हुए कहा कि राज्य मेंयह अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहाहै. उन्होंने कहा कि
राज्य की सरकार बड़े पैमाने पर इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है, साथ ही अभी छत्तीसगढ़ में आयकरविभाग के छापेमारी
में इस अवैध खनन कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हुई है.नेताम ने आगे कहा कि आज इस अवैधकारोबार से पांगन नदी
समेत अन्य नदियों का अस्तित्त्व खतरे में है, उन्होंने इस पर केंद्र सरकार सेउचित कार्यवाही करने
हेतु आग्रह किया है.