Multibagger Stock भारत( india) की सबसे बड़ी शुगर कंपनियों में शामिल श्री रेणुका शुगर लिमिटेड (Shree Renuka Sugars Limited) का शेयर तो पिछले एक साल से अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) दे रहा है। इस शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों का 440 फीसदी मुनाफा दिया है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में पांच लाख रुपये लगाए हैं तो उसका निवेश आज 27 लाख रुपये की शक्ल ले चुका है।
एक रिपोर्ट के अनुसार शुगर इंडस्ट्री( sugar industry) के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम मिल का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में चीनी की अधिकता की स्थिति को कम करना है।सरप्लस चीनी और गन्ने से इथेनॉल( etanol) बनाने को बढ़ावा देने के लिए सरकार चीनी मिलों को कई तरह से सहायता दे रही है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने अलग-अलग स्कीम के तहत इथेनॉल प्रोजेक्ट्स ( project) लिए दिए लोन के डिस्बर्समेंट की टाइमलाइन बढ़ा दी है।
शेयर में 40.27 फीसदी की तेजी ( speed)
बुधवार को भी इस शेयर में तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में यह शेयर 53.60 रुपये (Shree Renuka Sugars Share Price) तक पहुंच गया।पिछले एक महीने में इस शेयर में 40.27 फीसदी की तेजी आई है। 21 मार्च, 2022 को इसका भाव 37.25 रुपये था जो आज 52.25 रुपये हो गया. पिछले छह महीनों में श्री रेणुका शुगर लिमिटेड में 78 फीसदी की तेजी आई है।