नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( rahul gandhi)से अब सोमवार को पूछताछ होगी। राहुल की अपील पर एजेंसी ने पूछताछ 3 दिन के लिए टाल दी है। राहुल को गुरुवार के ब्रेक के बाद शुक्रवार को ED के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन कांग्रेस नेता ने मां सोनिया गांधी की खराब तबीयत का हवाला देकर जांच एजेंसी से पूछताछ पोस्टपोन करने की अपील की।
REad more : Rahul Gandhi के बाद कांग्रेस और उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद
दूसरी तरफ, राहुल से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस को लगने लगा है कि ED राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार( thrusday) को 8 राज्यों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ज्यादातर राज्यों में राज भवन का घेराव किया गया।
राहुल गांधी( rahul gandhi) और कांग्रेस( congress) ईडी पर परेशान करने का आरोप लगा
राहुल गांधी और कांग्रेस ईडी पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ईडी केंद्र के कहने पर राहुल को रोज बुलाकर परेशान कर रही है। पूछताछ के दूसरे दिन राहुल ने अधिकारियों( officers) से नाराजगी में कहा था कि उन्हें जितने भी सवाल पूछने हैं, आज ही पूछ लें, बार-बार बुलाकर परेशान न करें। इससे हमारे कार्यकर्ता भी परेशान हो रहे हैं।
कांग्रेस( congress) का प्रदर्शन जारी
दूसरी तरफ, राहुल से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस को लगने लगा है कि ED राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार को 8 राज्यों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।