जिले में आगामी माह मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
कलेक्टर ने विभागों में लंबित प्रकरण निराकृत करने के दिये निर्देश
गरियाबंद / गरियाबंद जिले में आगामी माह माननीय मुख्यमंत्री जी के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम पूर्व तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में चार-चार ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुपोषण अभियान, राशन कार्ड, पेंशन, मनरेगा के कार्य, लंबित भुगतान, वन अधिकार पट्टा, राजीव गांधी न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर कृषक योजना,गौठान-गोबर खरीदी, समूह का भुगतान, नरूवा कार्य, राजस्व के पेंडिंग प्रकरण, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, भवन-सड़क की मांग, जल-जीवन मिशन की प्रगति, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र व स्कूल आदि की समस्या की जानकारी लेकर समाधान हेतु आवश्यक पहल सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारियों को प्रभार क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का साप्ताहिक/पाक्षिक भ्रमण कर अद्यतन स्थिति की जानकारी निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ जिला पंचायत में प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं और उसके निराकरण हेतु जिले के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायतवार आयोजित शिविर 6 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि गांवों में हितग्राहियों का पेंशन प्रकरण, राशन कार्ड आदि का प्रकरण लंबित न रहे, मनरेगा के स्वीकृत कार्य प्रारंभ कराये साथ ही राशि भुगतान लंबित न हो, गौठान में गोबर खरीदी हो, गौठान समिति की गठन के साथ आवर्ती चराई की व्यवस्था हो। राजस्व विभाग अंतर्गत विद्यार्थियों का जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के प्रकरण लंबित न रहे। कलेक्टर ने कहा कि सीमांकन प्रकरण के लंबित होने का कारण संबंधित तहसीलदार तैयार रखें। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से पेंडेंसी निराकृत कर ले। राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत कृषकों को तथा भूमिहीन मजदूर कृषक योजना अंतर्गत हितग्राहियों को राशि भुगतान साथ ही यह ध्यान रखी जाये कि उक्त योजना से लाभान्वित होने वाले पात्र हितग्राही छुट न जाये। नगरीय निकायों में राजीव आश्रय पट्टा वितरण, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक, धनवंतरी योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का क्रियान्वयन जिले में बेहतर ढंग से हो। स्कूलों में शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था और सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। फसल बीमा, श्रमिक कार्ड, आश्रम छात्रावासों से संबंधित समस्याओं का निराकरण कर लिया जाये। ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब गठन हो। कृषि विभाग द्वारा धान के बदले अन्य फसलों की पैदावारी क्षेत्र चयन कर लिया जाये। नगरीय क्षेत्रों में संचालित योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु वार्डवार शिविर लगाकर प्रकरण निराकृत किया जाये। विकासखंड के ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में आयोजित शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राशन कार्ड,पेंशन आदि वितरित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि आगामी समय-सीमा बैठक के पूर्व अधिकारी विभाग से संबंधित सभी आवेदन निराकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारी के पास विभाग की सम्पूर्ण जानकारी आंकड़ों में उपलब्ध होना चाहिए। अधिकारी विकासखंडवार शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही भी चयन करना सुनिश्चित करंे। बैठक में पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, डी.एफ.ओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, एस.डी.एम विश्वदीप यादव, टी.आर देवांगन, अविनाश भोई, हितेश पिस्दा तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।