प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी( germany), डेनमार्क( denmark) और फ्रांस( france) की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के समापन के बाद गुरुवार तड़के पेरिस से भारत के लिए रवाना हो गए हैं।
Read more : PM Modi in Denmark : पीएम मोदी ने कहा, भारतीय मूल के लोगों ने दूसरे देशों में पूरी ईमानदारी से दिया योगदान
मोदी का भव्य स्वागत किया गया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने बेहद गर्मजोशी से उन्हें गले लगाया। इस दौरान मैक्रों की पत्नी ब्रिजेट मैक्रों भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी( PM Modi) ने मैक्रों को दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी।
पीएमओ ने ट्वीट किया ( tweet)
पीएमओ ने ट्वीट किया, पीएम मोदी( pm modi) और राष्ट्रपति मैक्रों की मुलाकात दोनों देशों की दोस्ती में नए आयाम जोड़ेगी। विदेश मंत्रालय( foreign) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, दो दोस्तों की मुलाकात। मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकातपीएमओ ने ट्वीट किया है।
वैश्विक और क्षेत्रीय मसलों पर भी विचार-विमर्श ( discussion)
नॉर्डिक देशों के सम्मेलन से पहले हुई इन बैठकों में वैश्विक और क्षेत्रीय मसलों पर भी विचार-विमर्श हुआ। सभी प्रधानमंत्रियों से चर्चा में मुख्य रूप से हरित और अक्षय ऊर्जा पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की बात हुई।