पीएम मोदी( PM modi) आज वाराणसी ( varanasi)ौ रे पर जा रहे है. इस दौरे में पीएम वाराणसी को 1800 करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं।पीएम मोदी( PM modi) आज 1220 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास और 591 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में करीब दो बजे वाराणसी पहुंचेंगे।
Read more : BJP Vijaya Sankalpa Sabha: हैदराबाद में BJP ने भरी हुंकार, तेलंगाना की जनता से PM मोदी ने किया ये वादा
बता दे करीब सवा चार घंटे के दौरे में पीएम मोदी( PM modi) सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद सिगरा स्टेडियम( stadium) में 1774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में देशभर के शिक्षाविदों के अखिल भारतीय शिक्षा समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। देर शाम वे यहां से रवाना हो जाएंगे।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी( PM modi) सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले 12 सौ 20 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 553.76 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।