– 14 जुलाई को भूपेश कैबिनेट( cabinet) की अहम बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस( chhattisgarh congress) की आज अहम बैठक होनी है।बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे राजीव भवन( rajiv bhavan)में बैठक होगी। मीटिंग( meeting) में संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी इस मीटिंग ( meeting)में सीएम भूपेश बघेल ( bhupesh baghel)समेत कई नेता शामिल होंगे।
Read more : CM भूपेश बघेल ने कटकोना में एनीकट निर्माण का किया भूमिपूजन
मिली जानकारी के मुताबिक जिला एवं ब्लाक निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों की बैठक होगी. बैठक में सीएम भूपेश बघेल( CM bhupesh baghel), पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई, प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
14 जुलाई को भूपेश कैबिनेट( cabinet) की अहम बैठक
14 जुलाई को भूपेश कैबिनेट( bhupesh cabinet) की अहम बैठक 14 जुलाई को होगी।मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे बैठक होगी। कैबिनेट( cabinet) में मछुआ नीति को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही ट्रांसफर पॉलिसी ( transfer policy) भी चर्चा होने की संभावना है। आगामी मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है।20 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है।