राजधानी रायपुर(raipur ) के आमानाका ब्रिज के बगल में बन रही निर्माणधीन बिल्डिंग के पांचवें मंजिल(building ) से मजदूर गिर गया। हादसे के बाद घायल(injured ) मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल (hospital )रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल(hospital ) में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। यह घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
बीमारी से पीड़ित 20 से 50 प्रतिशत मरीज आत्महत्या (suicide )जैसे कदम उठा रे
जिसमें लोग वर्तमान में न रहकर भ्रम की स्थिति में रहने लगते हैं। एक तरह से कह सकते हैं कि वह अलग ही दुनियां में खोये रहते हैं। यह बीमारी महिला एवं पुरुष को किसी भी उम्र में हो सकती है। इस दौरान वह लोग अपनी जिम्मेदारियों और देखभाल करने में भी नाकाम रहते हैं। कई बार लोग इस बीमारी को ‘स्प्लिट पर्सनैलिटी’ का नाम भी देते हैं। इस बीमारी से पीड़ित 20 से 50 प्रतिशत मरीज आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं।