अनुभूति श्री संस्था एवं स्ट्रेट व्यू रिसर्च कंपनी( research company) रायपुर द्वारा मजदूर नगर सरोरा(रायपुर) में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
Read more : RAIPUR BREAKING : राजधानी के इस पॉस इलाके में कार पर गिरा विशालकाय पेड़, मौके पर निगम की टीम
ज्ञात हो कि अनुभूति श्री संस्था पिछले 6 वर्षों से महिला स्वास्थ्य संबंधित कार्य कर रही है ।इसके तहत महावारी संबंधित समस्याओं के बारे जानकारी देना ,उन को जागरूक करना एवं निशुल्क सैनिटरी नैपकिन का वितरण करना है। इसके साथ ही संस्था ,महिला( women) सशक्तिकरण के उत्थान के लिए भी निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण जैसे कार्य करते आ रही है। अनुभूति श्री संस्था तीन राज्यों में अपना कार्य कर रही है, मध्य प्रदेश ,झारखंड एवं छत्तीसगढ़( chhattisgarh) ।स्ट्रेट व्यू रिसर्च कंपनी के सीएसआर डिपार्टमेंट के तहत भी इसी तरह के कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।इस के अंतर्गत इस बार उन्होंने महिला स्वास्थ्य के लिए कार्य करने का योजना बनाई ,जिसके तहत अनुभूति श्री संस्था का चयन किया गया, जो इस कंपनी के सीएसआर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर रायपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कार्य का लगातार विस्तार करेंगे ।आज 9 जुलाई मजदूर नगर सरोरा,(रायपुर) में इस तरह का पहला आयोजन किया गया।इसमें सर्वप्रथम संस्था की अध्यक्ष द्वारा महावारी संबधित जानकारी दी गई, तत्पश्चात लगभग 200 महिलाओं को 1600 नग ,इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड निःशुल्क वितरित किए गए, साथ ही पाम्पलेट बांटे गए जिसमें महावारी संबंधित जानकारी( information) देकर उन को जागरूक किया गया ,साथ ही जागरूकता संबंधित कुछ सवाल जवाब उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं से किए गए उपरांत उनको छोटी सी भेंट दी गई ।
स्ट्रेट व्यू रिसर्च कंपनी के हैड( head) रहे मौजूद
बता दे इस कार्यक्रम ( program) स्ट्रेट व्यू रिसर्च कंपनी की ओर से उनके हैड आशीष जोशी( ashish joshi), जागृति लाल ,एचआर हेड मोनिका खुराना एवं उनके अन्य स्टाफ के साथ-साथ अनुभूति श्री फाउंडेशन से अध्यक्ष डिंपल कर श्रीमती माया कौर श्रीमती हरिंदर कौर, रंजना पटेल कुमारी कृष्णा हालदार एवं बलविंदर सिंह उपस्थित रहे।