रायपुर। महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने राजधानी वासियों के लिये ‘मोर रायपुर एप्प’ (peacock raipur app) को लॉन्च किया है। महापौर ने कहा कि मोर रायपुर एप्प के माध्यम से राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम (Raipur Municipal Corporation) के सभी 70 वार्डों में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक त्वरित रूप से मौलिक सुविधाएं सहज रूप से पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। महापौर ने कहा कि इस माध्यम से शहरी गरीबों को रोजगार देने, शहरवासियों को सुविधा एवं स्वरोजगार से जोड़ने तथा शहरवासियों को एक छत के नीचे मोबाईल एप्लीकेशन के जरिये सुविधा दिया जाना है।
मोबाईल एप्लीकेशन :- यह मोबाईल एप्लीकेशन रायपुर के नागरिकों को सुविधा देने के लिए नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा बनाया गया है। रायपुर के नागरिक इस मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा अपने घर से ही अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। अगर किसी नागरिक को अपने घर में बिजली के स्विच या घर के पानी के नल में जो खराबी आई हो तो उसे इस मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा इलेक्ट्रीशियन या प्लम्बर की बुकिंग कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ऐसे लोग, जिनको कोई काम तो आता है, पर बेरोजगार हैं, वे नगर पालिक निगम रायपुर से संपर्क करके अपना पंजीयन करा कर इसमें जुड़ सकते हैं। अभी तक 42 सर्विस प्रोवाइडर रायपुर के नागरिकों को यह सुविधा देने के लिए नगर पालिक निगम रायपुर से जुड़ चुके हैं।
अभी जो सुविधाएं दी जा रही है उनकी सूची नीचे दी गई है :
1. इलेक्ट्रीशियन
2. प्लम्बर
3. ब्यूटी पार्लर
4. मेंहदी
5. नर्स
6. कुक – खाना बनाने वाला
7. साइकिल रिपेयरिंग
8. ड्राईवर
9. कपड़े सिलाई वाले
10. सेलून
11. कम्प्यूटर ऑपरेटर
12. सिक्यूरिटी गॉर्ड
13. ताला-चाबी रिपेयरिंग
14. फोटोग्राफी
15. धोबी