Rajnandgaon News : राजनांदगांव (Rajnandgaon)जिले के बेटी ज्ञानेश्वरी यादव(Dnyaneshwari Yadav) ने ग्रीस (Greece)में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व (representation of india)करते हुए रजात पदक अपने नाम कर जिले सहित देश व प्रदेश को गौरवान्वित (proud)किया है। ज्ञानेश्वरी यादव को वेटलिफ्टिंग विश्व चैम्पीयनशीप में सिल्वर मेडल मिलने पर घर परिवार सहित राजनांदगांव शहर के खेल प्रेमी (sports lover)जनता मे खुशी की लहर बनी हुई है ।
राजनांदगांव शहर के कौरिनभांठा वार्ड की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस मे तिरंगा लहराया है। ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित जुनियर वर्ल्ड कप वेटलिफ्टिंग चैम्पीयनशीप मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है ।उन्होने आल ओवर 156 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल पर कब्जा जमाया है । इस तरह राजनांदगांव शहर की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने विदेश में पदक प्राप्त करने वाली राज्य की पहली वेटलिफ्टर बन गई है ।इन दिनो ग्रीस मे जुनियर वर्ल्ड वैटलिफ्टिंग चैम्पीयनशीप खेली जा रही है । ज्ञानेश्वरी यादव को रजत पदक मिलने से घर परिवार सहित राजनांदगांव शहर के खेल जगत मे खुशी का माहौल बना हुआ है और ज्ञानेश्वरी यादव के राजनांदगांव आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी भी की जा रही है। पेशे से बिजली मैकेनिक का काम करने वाले ज्ञानेश्वरी यादव के पिता दीपक यादव ने इसे बडे़ गौरव की बात बताया है, उनका कहना है कि बेटी ने देश प्रदेश सहित जिले को गौरवान्वित किया है ।वहीं गृहणी ज्ञानेश्वरी की माता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि आर्थिक तंगी के बावजूद कभी बेटी को खेलने से रोका नही बल्कि उनकी रुचि को देखते हुए वैटलिफ्टिंग जैसे मंहगे खेल के लिए प्रोसाहित किया है ।
ज्ञानेश्वरी यादव वेटलिफ्टिंग मे शुरु से होनहार रही है उन्होने 2018 मे गुहावाटी मे आयोजित राष्ट्रीय गेम्स मे कास्य पदक जीता था इसी तरह 2019 मे खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम्स मे रजत पदक हासिल की थी। ज्ञानेश्वरी ने 2020 मे पंजाब मे आयोजित ओपन यूथ एवं जुनियर नेशनल चैम्पीयनशीप मे रजत पदक प्राप्त किया था, जो अब तक उनके शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और 2022 मे ग्रीस मे आयोजित जुनियर वर्ल्ड चैम्पीयनशीप मे रजत पदक हासिल कर प्रदेश की पहली महिला वेटलिफ्टर बन गई है ।