Recipe Tips : बच्चों को आए दिन नई-नई चीजें खाना पसंद होता है और अक्सर बाहर खाने की जिद्द करने लगते हैं। कभी पिज्जा, बर्गर(pizza, burger) तो कभी पास्ता या फिर कुछ और लेकिन आप उन्हें बाहर का खाने से बचाना चाहती हैं तो ये टेस्टी डिशेज (Tasty Dishes)घर पर भी बना सकती हैं। गार्लिक ब्रेड (garlic bread)भी बच्चों की पसंदीदा डिशेज में से एक है। अगर आप सोच रही हैं कि गार्लिक ब्रेड बनाने में आपका बहुत सारा समय चला जाएगा तो आप शायद गलत हो सकती हैं। हम आपको Cheesy गार्लिक ब्रेड बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं जिससे आप मिनटों में इसे बच्चों को बनाकर खिला सकती हैं। इतना ही नहीं, यह इतनी स्वादिष्ट हो सकती है कि बच्चे बाजार वाली गार्लिक ब्रेड का स्वाद ही भूल जाएं। आइए जान लेते हैं गार्लिक ब्रेड रेसिपी
सबसे पहले जानते हैं Cheesy गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
मक्खन
लहसुन की कलियां (बारीक कटी हुई)
चिली फ्लेक्स
इटैलियन सीजनिंग या ओरिगैनो
ब्रेड स्लाइस
चीज़ स्लाइस
स्वीट कॉर्न (इच्छानुसार)
नमक स्वादानुसार
also read : Recipe Tips : बारिश के दिनों खानें का बढ़ा देगा स्वाद भरवां आलू तिल नाज, यहां जानें रेसिपी
Cheesy गार्लिक ब्रेड बनाने की विधि –
– सबसे पहले एक कटोरी में मक्खन लें और उसे पिघला लें। अब पिघले हुए मक्खन में बारीक कटा लहसुन डालकर अच्छे से चलाएं और थोड़ी देर के लिए अलग रख दें।
– अब घर पर ही तैयार किए गए गार्लिक बटर में चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डालें।
– उसके बाद गार्लिक बटर को ब्रेड स्लाइस पर अच्छे से लगाएं और ऊपर से स्वीट कॉर्न के डालें।
– अब उसके ऊपर चीज़ स्लाइस रखें और तवे पर सेंकने के लिए रख दें। (ध्यान रहे कि इसे करारा बनाने के लिए आप इसे धीमी आंच पर ही सेंकें।)
– जब चीज़ पिघलने लगे तो इसे तवे से हटा लें और प्लेट में डालकर गरमा-गमर सर्व करें और लुत्फ उठाएं।